अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्यपाल नामित 12 विधायकों का मामला फिर लटका

1 अक्तूबर तक मामले की सुनवाई टली

* हाईकोर्ट ने दिया महायुति सरकार को झटका
मुंबई /दि.23- राज्यपाल नामनिर्देशित 12 विधायकों की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई आगामी 1 अक्तूबर तक स्थगित कर दी गई है. वहीं याचिकाकर्ता द्वारा अगली सुनवाई तक नियुक्ति नहीं करने का निर्देश देने का निवेदन किया गया है. जिस पर अदालत ने कहा कि, जो नियुक्तियां विगत दो वर्षों के दौरान नहीं हुई, वह अब तुरंत नही ंहोगी. ऐसे में राज्यपाल नामनिर्देशित 12 विधायकों की नियुक्तियों का मामला लटक जाने को महायुति सरकार के लिए बडा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल दौरान 12 विधायकों की नियुक्ति हेतु तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सूचि प्रदान की गई थी. परंतु राज्यपाल कोश्यारी ने उन नियुक्तियों को अटकाकर रखा था. जिसे लेकर शिवसेना उबाठा के कोल्हापुर शहर प्रमुख सुनील मोदी ने हाईकोर्ट में दायिका दाखिल की थी. जून 2022 में तत्कालीन मविआ सरकार द्वारा सौंपी गई सूची को तत्कालीन राज्यपाल ने मंजूर भी नहीं किया था और खारिज भी नहीं किया था. वहीं राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद महायुति सरकार ने पिछली सरकार द्वारा सिफारिश किये गये नामों की सूची को पीछे लेते हुए अपनी नई सूची राज्यपाल के पास भेजी. जिसे गैर कानूनी बताते हुए इस याचिका में मांग उठाई गई है कि, या तो महाविकास आघाडी सरकार द्वारा दी गई सूची के अनुसार विधायकों की नियुक्ति की जाये, या फिर उस सूची को खारिज करने का विस्तृत कारण बताया जाये. जबकि इस मामले को लेकर राज्य सरकार का कहना रहा कि, राज्यपाल नामिक विधायकों की नियुक्ति हेतु पिछली सरकार द्वारा भेजी गई सूची को वापिस लेने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था तथा ऐसा निर्णय लेने का कैबिनेट को अधिकार भी है.

Related Articles

Back to top button