अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाजी महाराज की सजा का तरीका पंडितों ने सुझाया था

मनुस्मृति के अनुसार सजा देने का औरंगजेब को दिया था सुझाव

* कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई का सनसनीखेज दावा
मुंबई /दि.25- विगत कुछ दिनों से मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर जबरदस्त विवाद छीडा हुआ है और छावा फिल्म के बाद औरंगजेब की कब्र को उखाड फेंकने की मांग जोर पकडने लगी है. जिसकी वजह से नागपुर में दंगा भी हो चुका है. वहीं अब कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने एक बेहद सनसनीखेज बयान जारी करते हुए राजनीतिक वातावरण को गर्म कर दिया है. हुसैन दलवाई ने दावा किया कि, औरंगजेब द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज को मारने का आदेश जारी किए जाने के बाद पंडितों ने छत्रपति संभाजी महाराज को मनुस्मृति के अनुसार मृत्युदंड देने का सुझाव औरंगजेब को दिया था और फिर उसी सुझाव के अनुसार छत्रपति संभाजी महाराज को क्रूरतापूर्वक जान से मारा गया. साथ ही हुसैन दलवाई ने यह सवाल भी उपस्थित किया कि, क्या इतिहास के इस पहलु को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मान्य करेंगे, क्योंकि वस्तुस्थिति से तो इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में अब हुसैन दलवाई द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती है, इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

 

Back to top button