अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

170 किसान पुत्रों को संभालनेवाली मां नहीं रही

राजश्री गायकवाड का सडक हादसे में निधन

ठाणे/दि.21 – यहां से पास ही स्थित कसारा घाट में हुए कार हादसे में 45 वर्षीय समाजसेवी राजश्री गायकवाड का निधन हो गया. वे एक व्यवसायिक मीटिंग के लिए नाशिक जाने हेतु निकली थी और कसारा घाट से गुजरते समय उनकी कार रास्ते के किनारे स्थित एक पत्थर से जा टकराई. इस हादसे में गंभीर चोटें लगने की वजह से राजश्री गायकवाड की मौत हो गई.
बता दें कि, राजश्री गायकवाड के पति प्रशांत गायकवाड मुंबई मनपा में उपायुक्त (वित्त) के तौर पर कार्यरत है और पेशे से व्यवसायिक रहनेवाली राजश्री गायकवाड सामाजिक कामों में भी सक्रिय थी तथा उन्होंने आत्महत्या कर चुके किसानों के 170 अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, संगोपन व शिक्षण की जिम्मेदारी ले रखी थी. जिसके चलते उन्हें इस सामाजिक कार्य हेतु काफी पुरस्कार भी मिले थे. राजश्री गायकवाड का अकस्मात निधन होने के चलते उनके पति व बेटे-बेटी सहित उनके द्वारा संभाले जानेवाले अनाथ बच्चों पर भी दुखों का पहाड टूट पडा है.

Back to top button