अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पाकिस्तान का पानी बंद करने की बात झूठी

एड. प्रकाश आंबेडकर ने सरकार का पत्र दिखाकर किया दावा

नांदेड/दि.28 – पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया गया. इसे लेकर सरकार की और से किया जानेवाला दावा पूरी तरह से झूठा है, ऐसी प्रतिक्रिया वंचित बहुजन आघाडी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर द्वारा दी गई. अपने दावे कि, पुष्टि करते हुए एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, भारत सरकार ने वर्ष 1960 के इंडस जल करार को स्थगित करने की बात पाकिस्तान को लिखी चिठ्ठी में कही है और उस चिठ्ठी में पाकिस्तान की जलापूर्ति को रोक दिए जाने के बारे में एक भी शब्द नहीं लिखा गया. उस पत्र में उल्लेखित ‘अबेयंस’ शब्द का मतलब एक तरह से अदालत में ‘स्टेटसको’ होता है. जिसके चलते पाकिस्तान का पानी रोक दिया गया है और पाकिस्तान को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना होगा, ऐसा कहना पूरी तरह से गलत है.
साथ ही एड. प्रकाश आंबेडकर ने यह आरोप भी लगाया कि, पुलवामा की तरह ही पहलगाम की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी बिलकुल गंभीर नहीं है. पहलगाम की घटना के बाद सेना कार्रवाई करने के लिए तैयार है. परंतु सत्ता पक्ष की राजनीतिक इच्छाशक्ति ही दिखाई नहीं दे रही.

Back to top button