विपक्ष हार गया, स्वीकार नहीं कर रहा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का कहना
* नांदेड लोकसभा हम हारे, हमने कुछ कहा
नागपुर/दि.27- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य के विपक्ष को दोगला कहा. उन्होंने यहां पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए. जिसमें कांग्रेस, रांकापा और शिवसेना (उबाठा) के ईवीएम हैक करने संबंधी आरोपों का भी तगडा उत्तर बीजेपी नेता ने दिया. बावनकुले ने कहा कि विपक्ष चुनाव में पराजित हो गया है. महाविकास आघाडी चारो खाने चित हो गई है. किंतु अपनी हार स्वीकार करने में उन्हें संकोच है. इसलिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप कर रहे हैं.
बावनकुले ने कहा कि नांदेड लोकसभा उपचुनाव में हम थोडे वोंटो से परास्त हो गये. हमने कुछ कहा क्या? उन्होंने कहा कि ईवीएम हैक कर वोट लिए जा सकते तो नांदेड लोकसभा में भी वैसे ही वोट नही लेते क्या? विपक्ष झूठ बोल रहा है. अपनी हार पचा नहीं पा रहा. हार को उन्हें स्वीकारना चाहिए. आत्मचिंतन करना चाहिए. लोकसभा चुनाव के बाद हमने भी आत्मचिंतन किया. उस पराजय से सबक सीखा उसके बाद हमने आगे क्या करना है, इसकी न केवल रणनीति बनाई बल्कि प्रत्येक बात को क्रियान्वित किया. प्रत्येक बूथ पर जाकर काम किया. लोगों से मिले. जिससे मतदान प्रतिशत भी बढा.
विपक्ष की नींद उडी
बावनकुले ने कहा कि लोकसभा की तुलना में विधानसभा में लोगों ने महायुति की झोली वोटो से भर दी. मतदान केंद्रों पर बढता प्रतिशत स्पष्ट नजर आया. इसी का चुनाव पर असर पडा. विपक्ष जो ईवीएम हैक का आरोप कर रहा है. यह सरासर झूठ है. मुझे लगता है कि अभी और सप्ताह भर विपक्ष के नेताओं की नींद उडी रहेंगी. जब उन्हें अच्छी नींद आएंगी. तब ही उनका दिमाग शांत होगा. बावनकुले ने राकांपा (शरद पवार) पार्टी के विधायक जीतेन्द्र आव्हाड व्दारा चुनाव नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने की बात का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष दरअसल होश गवां बैठा है. इस लिए इस प्रकार की बातें करता है.