सरकारी बाबूओं का ‘लाड-प्यार’ बंद
अब बिना अनुमति कार्यालय छोडने पर होगी कार्रवाई

* राजस्व मंत्री के आदेश से प्रशासन में मचा हडकंप
मुंबई/दि.24 – इस समय राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है और बिना अनुमति कार्यालय छोडनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. साथ ही राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की ओर से जारी एक आदेश की अच्छी-खासी चर्चा हो रही है. जिसमें मंत्री बावनकुले ने साफ तौर पर कहा है कि, विना अनुमति कार्यालय छोडनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सीधे निलंबित किया जाएगा और जनसेवा में कोताही करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बिलकुल भी बक्शा नहीं जाएगा. बल्कि उनके खिलाफ निलंबन सहित अनुशासन भंग की कार्रवाई भी की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में तहसीलदार से चयन श्रेणी के अपर जिलाधिकारी तथा पंजीयन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रक एवं जमा-बंदी आयुक्त व भूमि अभिलेख संचालक कार्यालयों के कुछ अधिकारी अक्सर ही अपने मुख्यालय वाले स्थानों से बिना अनुमति गैरहाजिर रहते है. जिसे लेकर मिली शिकायतों की जांच के बाद इसमें तथ्य पाए जाने पर राजस्व मंत्री बावनकुले ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है. जिसकी वजह से सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
ज्ञात रहे कि, सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने की वजह से सर्वसामान्य जनता के काम प्रलंबित रह जाते है और उन्हें काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. कई बार ऐसे अधिकारी व कर्मचारी कुछ महत्वपूर्ण कामों के चलते अपने कार्यस्थल या मुख्यालय में उपलब्ध नहीं रहते, वहीं कई बार कुछ अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति कार्यालय से बाहर रहते है. ऐसे में अब अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजिरी की वजहों की जांच की जाएगी और बिना अनुमति गैरहाजिर रहनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासन भंग व निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.