पूरे भुसावल की बत्ती गुल, सब स्टेशन पर गिरी गाज

भुसावल/दि.3- गरज चमक के साथ जलगांव जिले में जोरदार बारिश शुरू रहते भुसावल तहसील के खेडी सब स्टेशन पर आज तडके गाज गिरी. जिससे पुरे भुसावल शहर की बिजली आपूर्ति सुबह 6 बजे से खंडित हो रखी हैं. दोपहर को 8 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति पूर्ववत नहीं की जा सकी थी. सहायक अभियंता राहूल कवटे ने बताया कि बिजली गिरने से 33 केवी लाईन का नुकसान हुआ हैं. शिवाजी नगर क्षेत्र के अभियंता मनोज चौधरी ने संपर्क करने पर बताया कि अब तक तीन फॉल्ट खोजे गए हैं. उन पर सप्लाई की टेस्टींग की जा रही हैं. उपरांत ज्ञात होगा की लाईन कब तक शुरू की जा सकती हैं.