
* मई, जून में वैसे भी रहती मांग
पुणे/ दि. 30- चार दिनों मेें ही केसर के रेट में 50 हजार रूपए का उछाल आया है. जिससे प्रति किलो रेट 5 लाख रूपए को पार कर गये हैं. व्यापारियों ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात सहित दक्षिण भारत से वैवाहिक सीजन के कारण केसर की बडी डिमांड इन्हीं महीनों में रहती है. जबकि सप्लाई कम आ रही है.
* वाघा बॉर्डर बंद करने का कारण
अफगनिस्तान से अधिकांश केसर वाघा बॉर्डर के माध्यम से भारत में लायी जाती है. पहलगाम हमले के बाद वाघा बॉर्डर को भारत ने बंद कर दिया. जिससे केसर के रेट सोने के समान हो गये. सोना 10 ग्राम 1 लाख रूपए हो गया है. इतने रेट में अब 50 ग्राम ही केसर आती है.
* व्यापारियों का कहना
केसर के बडे व्यापारी नीलेश मेहता ने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खत्म करने की वजह से अच्छी क्वालिटी की केसर के रेट 4.25 लाख रूपए से बढकर 4.5 और 5 लाख हो गये ह््ैं. रिटेल मार्केट में और भी अधिक दाम कहे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि शादियों का सीजन चलने से मई- जून माह में केसर की मांग अधिक रहती है. हालांकि थोक मार्केट में भाव अभी भी 3 लाख रूपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं.