अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव

कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र की मंशा पर जताया सवाल

नागपुर/दि.17 – शासन प्रणाली को केंद्रीयकृत करने तथा संघ राज्य प्रणाली को कमजोर करने के साथ ही देश की मौजूदा लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव लाया गया है. साथ ही संसाधन बचाने के नाम पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को छिनने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बेहद दुरगामी व गंभीर परिणाम होंगे. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ यह केवल चुनावों तक सीमित संकल्पना नहीं है, बल्कि यह सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राज्यों का सहभाग घटाने की एक पद्धति है. जिससे देश की संघराज्यात्मक लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है.
नागपुर में चल रहे शीतसत्र दौरान विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने उपरोक्त प्रतिपादन के साथ ही कहा कि, उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में आयी असफलता की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की तैयारी दर्शायी है. जिसके बारे में पार्टी हाईकमान द्वारा अगला निर्णय लिया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला द्वारा जल्द ही बैठक बुलाकर विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा.

Back to top button