अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जनता देख रही है

नाना पटोले का चव्हाण पर हमला

मुंबई/ दि. 12 – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अशोक चव्हाण के त्यागपत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कौन, किसलिए, कहां जा रहा है, जनता देख रही है. पार्टी ने अशोक चव्हाण को इतने वर्षो में काफी कुछ दिया. आज पार्टी, संविधान, लोकशाही बचाने की लडाई शुरू रहते सबकुछ जिन्हें मिला, ऐसे नेता कांग्रेस पार्टी को छोडकर जा रहे हैं. यह अत्यंत दूर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी की हुकुमशाही से पूरी ताकत से हम लडेंगे. अशोक चव्हाण ने पटोले को पत्र लिखकर कहा था कि मैं 12 फरवरी 2024 के मध्यान्ह से मेरा इंडिया नेशनल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता का त्यागपत्र प्रुस्तुत कर रहा हूं.

Back to top button