
नागपुर/ दि. 1– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री कब तक रहेंगे, यह देश की जनता निर्णय करेेगी. उन्होंने नाम लिए बगैर शिवसेना उबाठा के संजय राउत के दावों को खारिज किया. बावनकुले ने रविवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर संघ मुख्यालय विजिट को लेकर राउत के बयानों को चर्चा में बने रहने का फंड निरूपित किया.
बावनकुले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 75 वर्ष की उम्र पश्चात नरेंद्र मोदी को राजकारण छोडने का कोई नियम नहीं है. न ही ऐसा कोई निर्णय हुआ है. बीजेपी की नीति में भी इसका कोई उल्लेख नहीं है. भारतीय संविधान में ऐसा कोई प्रस्ताव या नियम नहीं है. डॉ. मनमोहन सिंह ने आयु के 81 वर्ष तक प्रधानमंत्री पद संभाला था. मोरारजी देसाई ने 83 वर्ष की आयु और अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष के होने तक पीएम थे. बावनकुले ने कहा कि मानसिक संतुलन बिगडने और बीजेपी द्बेष की बीमारी के कारण शिवसेना उबाठा नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.