पुराने घर की छत ढही, मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौत
घर को ढहाने का काम कर रहे थे मजदूर पिता-पुत्र

* बुलढाणा जिले के शेलोडी गांव की घटना
बुलढाणा/दि.18 – नए घर का निर्माण करने हेतु मिट्टी से बने पुराने घर को गिराते समय पुराने घर की छत के मलबे के नीचे दबकर वहां काम कर रहे मजदूर पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं अन्य दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए. यह घटना चिखली तहसील के शेलोडी गांव में सोमवार की सुबह 8 बजे के आसपास घटित हुई. मृतक पिता-पुत्र के नाम शालिकराम हरीभाऊ वालसकर (70) व योगेश शालिकराम वालसकर (35) बताए गए है. वहीं इस घटना में सुनील एकनाथ नेमाने (40) व राम दिलीप घाडगे (35) गंभीर रुप से घायल हुए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शेलोडी गांव निवासी दामोदर घाडगे ने अपने पुराने मिट्टी से बने मकान को गिराकर नए मकान के निर्माण का नियोजन किया था. जिसके चलते चारों मजदूरों ने पुराने मकान को तोडकर गिराने का काम लिया था और सभी ने सोमवार को सुबह अपने काम की शुरुआत की. लेकिन सुबह 8 बजे के आसपास घर को गिराने का काम जारी रहते समय अचानक ही घर की छत ढह गई और उसके मलबे के नीचे चारों मजदूर दब गए. जिसके चलते शालिकराम व योगेश वलसकर नामक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए. जिन्हें तुरंत ही मलबे के नीचे से निकालकर चिखली के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अमडापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार निर्मले अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु चिखली के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया.
* पिता-पुत्र का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, गांव में नहीं जले चूल्हे
वालसकर पिता-पुत्र की एक दुर्दैवी घटना में मौत होने की खबर के फैलते ही शेलोडी गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला. वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद स्मशानभूमि में पिता-पुत्र की चिताएं बिलकुल अगल-बगल में सजाई गई और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.