सत्ताधारी कर रहे केवल अपनी तिजोरी भरने का काम
नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने लगाया आरोप
ठाणे /दि.17- राज्य में इस समय सत्ताधारी दल द्बारा राज्य की तिजोरी को लुटने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ गए 40 लोगों और अभी हाल फिलहाल गए 40 लोगों द्बारा अपने-अपने समर्थकों की तिजोरी भरी जा रही है. इसमें भी जिन्हें मंत्री पद मिल गया है. वे तो सीधे सीधे लूटमार का काम कर रहे है. वहीं जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला है, वे मुंह फुलाकर बैठे है और आगे भी मुंह फुुलाए हुए ही बैठे रहेंगे. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार द्बारा किया गया.
कलवा अस्पताल में 18 मौतें होने की घटना घटित होने के बाद नेताप्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने आज कलवा अस्पताल का दौरा किया. इस समय पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उपरोक्त आरोप लगाने के साथ ही कहा कि, भाजपा द्बारा हमेशा ही अपनी गलतियों व नाकामियों को छीपाने के लिए गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा जाता है. जबकि विगत 10 वर्षों से खुद भाजपा ही केंद्र की सत्ता में है. ऐसे में भाजपा के पास गांधी परिवार पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम मोदी जिस विश्वास के साथ अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर दावा कर रहे है, उसे देखते हुए अभी से यह संदेह पैदा होने लगा है कि, शायद वे जनता के नहीं, बल्कि इविएम के भरोसे एक बार फिर सत्ता में आने की तैयारी कर रहे है. क्योेंकि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इसमें अब कोई संदेह नहीं बचा है.