अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सत्ताधीशों ने राज्य में बांटे 2 हजार करोड

रोहित पवार का आरोप

नाशिक/ दि. 14-राकांपा शरद पवार गट के नेता और विधायक रोहित पवार ने आज आरोप लगाया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा सहित सत्ताधारी गट द्बारा अमाप पैसा बांटा जा रहा है. नेता, गुंडे और वोट खरीदने के लिए 2 हजार करोड रूपए खर्च किए जा रहे हैं. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने आरोप किया कि गत दो वर्षो में राज्य सरकार ने 25 हजार करोड के घपले किए हैं. हमारी सत्ता आने के बाद उस सारे पैसे की जांच करवाई जायेगी.
यहां प्रचार दौरे पर आए पवार ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सत्ताधीशों ने हेलीकॉप्टर ही नहीं, वाय और झेड सुरक्षा की गाडियां, टैंकर्स, एम्बुलंस का भी उपयोग किया. पवार ने दावा किया कि महायुति को केवल 18 सीटें मिलेगी. उसमे भाजपा को 13, शिंदे गट को 3 सीटें शामिल है. राकांपा अजीत पवार गट को एक भी स्थान नहीं मिलने का दावा रोहित पवार ने किया. पवार ने दावा किया कि नाशिक में 800, धाराशिव में 4500, कोल्हापुर में 200 ऐसे राज्य में 25 हजार करोड के घोटाले हुए है. किसान और मराठी लोग भाजपा सहित सत्ताधारी सभी दलों को सबक सिखायेंगे.

Related Articles

Back to top button