अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

एक ही गोली की 9 नाम से सप्लाई

बनावट दवाई का गोरख धंधा

* वर्धा अस्पताल में अ‍ॅझिथ्रोमायसिन निकली नकली
* तीन के विरुद्ध केस दर्ज
वर्धा/दि. 11 – अंबाजोगाई के स्वाराती अस्पताल में नकली दवाईयों की आपूर्ति का भंडाफोड होने के बाद भयंकर खुलासे हो रहे हैं. नागपुर, वर्धा, धाराशिव, नांदेड, भिवंडी, कलमेश्वर के अस्पतालों में भी नकली दवाईयां सप्लाई की जाने का भंडाफोड हुआ है. पुलिस ने कोल्हापुर की कंपनी विशाल एजेंसी के संचालक सुरेश पाटिल सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. बडा खुलासा यह है कि, टैल्कम पावडर बनाई गई गोली 9 अलग-अलग नाम से सप्लाई की गई, बेची गई.
पुलिस की जांच के अनुसार नागपुर जिले कलमेश्वर रेसिप्ट-500 नाम की टैबलेट नकली पाई गई. ऐसे ही भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल में सप्लाई की गई फॉरमॉक्स-250 गोली नकली निकली. वर्धा जिला अस्पताल में गले के दर्द और टॉन्सील के उपचार में उपयोगी अ‍ॅझिथ्रोमायसिन की दवा नकली पाई गई. धाराशिव, नांदेड और नागपुर में अलग-अलग गोलियां बनावटी पाई गई है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
लातूर की स्वास्थ उपसंचालक डॉ. अर्चना पाटिल ने बताया कि, पांच जाली कंपनियों द्वारा दवा सप्लाई की जानकारी मिली है. सभी की विस्तृत रिपोर्ट मंगाई गई है.
* निमोनिया, इंफेक्शन की गोलियां
जो नकली दवाएं विविध सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई उनमें अ‍ॅझिमसिम 500, रिक्लॅव्ह 625, फॉरमॉक्स एलबी 625, अ‍ॅमॉक्सिलिन 250, सिप्रोफ्लोक्सिम, लिव्होफ्लोक्सिम, सेफिक्सिम, बिफोसिव्ही, नॅकलॉस, अ‍ॅमॉक्स आदि नामों से विविध टैबलेट की सप्लाई अस्पतालों को की गई. यह सभी एंटीबायोटिक दवाईयां नकली पाई गई.

Back to top button