अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीधा हमला करने की हिम्मत नहीं इसलिए संघ छुपकर करता है संविधान पर वार

राहुल गांधी का आरोप

* जातिनिहाय जनगणना से मोदी की नींद उडी
नागपुर/दि. 6 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा देश को दिया गया संविधान केवल एक पुस्तक नहीं तो जीवन जीने का सार है. संविधान में भगवान बुद्ध, सम्राट अशोक, राजर्षी शाहू महाराज, महात्मा फुले जैसे महापुरुषों की आवाज है. संघ संविधान पर सदैव हमले करता है. सीधा हमला करने में संघ की हिम्मत नहीं होती. इसलिए वह छिपकर संविधान पर हमला करने का आरोप लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया.
वे यहां संविधान सम्मान सम्मेलन में बोल रहे थे. गांधी ने भाजपा और संघ पर हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि, आंबेडकर और महात्मा गांधी अपने बारे में नहीं बोलते थे. जब बोलते थे तो देश के करोडों लोगों की आवाज बन जाते थे. संविधान में सभी के विकास के बारे में लिखा है. प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, आईआईटी, आईआईएम, अस्पताल सभी संविधान की देन है. संविधान में एक व्यक्ति एक मतदान का आदर किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि, जातिनिहाय जनगणना पर वे बोलते है तो नरेंद्र मोदी उन पर देश तोडने का आरोप करते है. जातिनिहाय जनगणना पर आरएसएस ने भी मंथन शुरु किया है. देश में जातिनिहाय जनगणना अब कोई नहीं रोक सकता. आरक्षण की 50 प्रतिशत की मर्यादा भी हटाई जाएगी.
राहुल गांधी ने नागपुर आते ही दीक्षाभूमि को भेंट दी. बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन किया. उनके साथ प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे, विकास ठाकरे, अभिजीत वंजारी आदि सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button