अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिम

खडे ट्रक से टकराया दूसरा

कैबिन में फंस चालक की मौत

वाशिम/ दि. 29- समृध्दि हाईवें पर आज सबेरे कारंजा तहसील के पोहागांव में खडे ट्रक से दूसरा ट्रक आ टकराया. जिससे कैबिन में फंसकर चालक की मृत्यु हो गई्र. समृध्दि हाईवे पहले ही दुर्घटनाओं के लिए बदनाम हो रखा हैं.
जानकारी के अनुसार गन्ना लेकर जा रहा ट्रक एम.एच. /16 बीसी- 8174 खडा था. इस खडे ट्रक को पीछे से प्याज लेकर आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. उस ट्रक की कैबिन तहसनहस हो गई. चालक और क्लीनर फंस गये. फिर चालक की मृत्यु हो गई. उसका नाम योगेश निवृत्ति खैरनार (39, लासलगांव) है. जबकि खलासी प्रदीप सिंह बुरी तरह जख्मी हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया.

Back to top button