अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

देवरानी की मौत से व्यथित जेठानी ने भी दम तोडा

दो घंटे के भीतर दो बहुओं की मौत, अकोला के छोटी उमरी की घटना

अकोला /दि. 8- अक्सर कहा जाता है कि, एक घर में दो महिलाएं प्यार से एक साथ नहीं रह सकती. फिर चाहे उनके बीच सास-बहु, भाभी-ननद व देवरानी-जेठानी जैसा कोई भी रिश्ता क्यों न हो. क्योंकि, ऐसे रिश्तों में रहनेवाली दो महिलाओं के बीच अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता है. परंतु इस कहावत को अकोला शहर की छोटी उमरी परिसर में रहनेवाली देवरानी व जेठानी ने गलत साबित कर दिया है. इन दोनों महिलाओं का एक-दूसरे पर इतना अधिक प्रेम था कि, देवरानी का निधन होते ही महज दो घंटे के भीतर जेठानी ने भी व्यथित होकर दम तोड दिया.
अकोला शहर के छोटी उमरी में रहनेवाली खंडारे परिवार की 82 वर्षीय वत्सलाबाई मोतीराम खंडारे व 80 वर्षीय भागीरथीबाई ज्योतिराम खंडारे नामक देवरानी-जेठानी ने एक ही महज दो घंटे के अंतराल पर अपनी अंतिम सास लेते हुए इस दुनिया को अलविदा कर दिया. जिसके चलते सोमवार की दोपहर दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ ही निकाली गई और उमरी स्थित स्मशानभूमि में दोनों के पार्थिवों का अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया. पता चला है कि, जेठानी रहनेवाली वत्सलाबाई खंडारे व देवरानी रहनेवाली भागीरथीबाई खंडारे ने शुरु से ही संयुक्त परिवार पद्धति को कायम रखा तथा पीकेवी में मेहनत-मजदूरी करते हुए विपरित स्थितियों के बावजूद अपने बच्चों को पढा-लिखाकर बडा किया. तमाम पारिवारिक जिम्मेदारियों से निवृत्त हो जाने के बाद वे दोनों पक्की सहेलियों की तरह साथ रही और दोनों ने विगत 30 दिसंबर को महज दो घंटे के अंतराल पर इस दुनिया से विदाई ली.

Back to top button