
मुंबई/ दि. 1 – मराठी भाषा के सम्मान हेतु महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कडा रूख अपना रखा है. पवई की आयटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड को मन सैनिकों ने मराठी के अपमान करने पर धो डाला. हाल ही में इस प्रकार मराठी के विषय पर कुटाई का यह दूसरा- तीसरा मामला है.
बताया गया कि एक सुरक्षा गार्ड ने मराठी व्यक्ति से विवाद किया. मराठी में बात नहीं करने का गुरूर बताते हुए उसने बदतमीजी की. मराठी गया तेल लेने… इस भाषा में बात की. उसका वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने आयटी कंपनी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा रक्षक को धो डाला. अपने अध्यक्ष राज ठाकरे की भूमिका को स्पष्ट कर दिया.