अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मां से अनैतिक संबंध रखनेवाले को बेटे ने उतारा मौत के घाट

सांगली./दि. 21 – समिपस्थ सांगलवाडी-कदमवाडी मार्ग पर गुरुवार 20 फरवरी की दोपहर एक मजदूर की पत्थर से कूचलकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि, मृतक मजदूर का एक महिला के साथ अनैतिक संबंध चल रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही उस महिला के नाबालिग बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दत्ता सुतार (35, इंदिरा नगर, सांगली) नामक मजदूर को पत्थर से कूचलकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने महज कुछ घंटो के भीतर तीन संदेहितो को अपने हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा पकडे गए तीनो संदेहित नाबालिग रहने के चलते उन्हें प्राथमिक पूछताछ के बाद रिमांड होम में भेज दिया गया.

Back to top button