मौसमे बहार मरहमे खुशी लाई है…
फडणवीस के तीसरी बार सीएम बनने पर बोलीं पत्नी अमृता
मुंबई /दि.6- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने (फडणवीस) बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जो कल्याणकारी योजनाएं उन्होंने पहले शुरू की हैं, उन्हें मजबूती से लागू किया जाएगा. मैं उन्हें बधाई देती हूं. और मैं कहूंगी कि वे फिर से आए हैं, जैसा कि उन्होंने पहले कहा था कि वे फिर से आएंगे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए फडणवीस की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य और दृढ़ता को मुख्य गुण बताया. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के छठी बार विधायक बनने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी है, लेकिन सरकार के जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है. उन्होंने कहा, धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है.
बता दें कि 2014-2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ’मी पुन्हा येईं’ (मैं फिर आऊंगा) का नारा दिया था. हालांकि, 2019 में 105 सीटें मिलने और शिवसेना के साथ बीजेपी का गठबंधन टूटने के बावजूद वे मुख्यमंत्री के तौर पर वापस नहीं आ सके, उस समय उन्होंने अजित पवार के साथ 80 घंटे तक उपमुख्यमंत्री पद संभाला था. महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद एकनाथ शिंदे के शीर्ष पद पर आसीन होने के बाद वे 2022 में सीएम नहीं बन सके. फडणवीस का ‘मी पुन्हा येईन’ नारे को लेकर भी मजाक उड़ाया गया. अंत में, फडणवीस ने हाल ही में हुए चुनावों में महायुति को भारी बहुमत के साथ वापस लाकर खड़ा कर दिया, जिसमें बीजेपी ने खुद 132 सीटें जीतीं और 288 सदस्यीय विधानसभा में आधे से अधिक सीटें हासिल करने के करीब पहुंच गई.
अमृता ने एक्स पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेते हुए वीडियो पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने लिखा, पलट के आई हूं शाखों पे, खुशबुएं लेकर. खिजां की जद का अब गम नहीं, सीये-बहार मरहमे खुशी लाई है! आपके भाऊ और वहिनी पर अपना प्यार बरसाने के लिए महाराष्ट्र को तहे दिल से धन्यवाद! मैं आपकी वहिनी के रूप में अपनी भूमिका अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से निभाऊंगी. सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन के साथ.