लाडली बहन योजना के मानक नहीं बदलेंगे
डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने किया खुलासा

पुणे/दि.30 – विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 से अधिक सीटों पर शानदार सफलता हासिल हुई. जिसके लिए राज्य की महायुति सरकार द्वारा जुलाई 2024 से शुरु की गई लाडली बहन योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है. क्योंकि इस योजना के तहत पात्र महिलाआों को पहले 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह दिये जा रहे थे. वहीं महायुति ने दोबारा सत्ता में आने पर प्रतिमाह 2100 रुपए देने का ऐलान किया था. वहीं अब महायुति की सरकार के सत्ता में आने की संभावना के बीच यह खबर बडी तेजी के साथ फैली थी. नई सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के मानकों में कुछ बदलाव किये जा सकते है. जिसके बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर राज्य के कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि, लाडली बहन योजना के मानकों में कोई बदलाव नहीं किया जाने वाला है और इस योजना हेतु पात्र हो चुकी लाडकी बहनों को पहले की तरह ही योजना का लाभ मिलता रहेगा. साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत अनुदान राशि को बढाये जाने के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, नई सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक में ही इसे लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा. जिसे तुरंत प्रभाव से लागू भी किया जाएगा.