अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य पर मंडरा रहा बेमौसम बारिश का खतरा

किसानों में रबी फसलों को लेकर चिंता की लहर

* पश्चिम महाराष्ट्र के लिए अलर्ट हुआ जारी
मुंबई/दि.6 – राज्य में इस समय मौसम काफी अजीबो-गरीब हो गया है. जिसके तहत कई जिलों में अचानक बढी हुई ठंडी एक बार फिर गायब हो गई है. वहीं ठंडी के मौसम दौरान जहां कुछ क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने हाजिरी लगाई है. वहीं कई स्थानों पर मौसम पूरी तरह से सूखा पडा है. साथ ही आज कोल्हापुर सातारा व सांगली इन 3 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में मौसम में होने वाले इस आकस्मिक बदलाव के चलते राज्य के किसानों ने चिंता की लहर व्याप्त हो गई है तथा रबी फसलों पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि, राज्य मेें विगत तीन-चार दिनों से अकस्मात ही बदरीला वातावरण बन गया है और कुछ स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है. जिसके चलते जहां एक ओर ठंड का असर कम हुआ है. वहीं कई इलाकों में गर्मी व उमस भी हो रही है. 9 दिसंबर तक राज्य के अधिकांश इलाकों में वातावरण के पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 7 दिसंबर से तापमान में गिरावट आकर ठंड बढने के पूरे आसार है.
इसी बीच कल गुरुवार को आधी रात से छत्रपति संभाजी नगर, लातूर, सिंधुदुर्ग व नाशिक जिले के कई इलाकों में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हुई है. जिससे खेतों में खडी फसलों व फल बागानों को नुकसान पहुंचा है. इस बात के मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा पश्चिम विदर्भ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Back to top button