बंदोबस्त के लिए जा रहे पुलिस टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
उपनिरीक्षक समेत सात घायल
* हिवरासंगम के निकट हुआ हादसा
यवतमाल/दि.30-जिला पुलिस बल के रैपिड एक्शन फोर्स (शीघ्र कृति दल)की एक टीम सरकारी वाहन से यवतमाल से उमरखेड जा रही थी, तभी हिवरासंगम के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत सात कर्मचारी घायल हो गए. घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस मदद के लिए पहुंची और घायलों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उमरखेड में ईद-ए-मिलाद का भव्य जुलूस निकलने वाला है. इस पृष्ठभूमि पर शहर में पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. शनिवार को हुए हादसे में पुलिस उपनिरीक्षक संजय धावणे (56), अतुल नगमोते (30), राहुल एकनाथ (27), अंकित मनावर (26), आकाश जाधव (23), आकाश काले (34) समेत सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस वाहन से दुर्घटना की यह दूसरी घटना है. इससे पहले वीआईपी बंदोबस्त में स्कॉटिंग कर रही पुलिस की गाडी का टायर फटने से हादसा हो गया था. इसमें अधिकारी व कर्मचारी भी घायल हो गए थे. हिवरासंगम के पास राष्ट्रीय महामार्ग का काम अधूरा पडा है. यहां सीमेंड रोड से अचानक गाडी डामरी रोड पर आती है. सडक संकरी होने का अंदाजा चालक को नहीं आता. इसलिए यह स्थान दुर्घटना स्थल बना है. शीघ्र कृति दल की कार सीमेंट रोड पर से डामरी रोड पर आते ही अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक के किनारे गड्ढे में जा गिरी. कहा जा रहा है कि, इससे पहले कार ने तीन पलटियां खाई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य पांच घायल हो गए.