अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सबसे बुरा कैम्पस है कलीना संकुल

विधान परिषद में अनिल परब ने किया दावा

मुंबई/दि.28 – मुंबई विद्यापीठ के कलीना संकुल स्थित लडकियों के नये छात्रावास में 40 से अधिक छात्राओं को जुलाब, पेटदर्द, सिरदर्द, उलटी व कमजोरी जैसी तकलीफ होने की बात सामने आयी थी. जिसे लेकर अब विधान परिषद में विधायक अनिल परब व विलास पोतनीस ने सवाल उठाया. जिस पर उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जवाब देते हुए कहा कि, संबंधित होस्टल में अन्य राज्यों की छात्राएं रहती है. जिन्हें मुंबई की हवा में आद्रता बढने की वजह से स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों का सामना करना पडा. जिस पर आपत्ति दर्ज करते हुए अनिल परब ने सीधा आरोप लगाया कि, कलीना संकुल अपने आप में सबसे बुरा कैम्पस है और वहां पर रहने वाली छात्राओं के लिए कोई सेवा अथवा सुविधा उपलब्ध नहीं है. अत: पूरे मामले की सघन जांच होनी चाहिए.
इस मुद्दे को उठाते हुए विधायक पोतनीस का कहना रहा कि, कलीना संकुल में 2 वर्ष पूर्व बनाये गये नये महिला होस्टल की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. 239 एकड क्षेत्रफल में व्याप्त इस कैम्पस में एक भी एम्बुलेंस नहीं है. साथ ही छात्रावास के आसपास काफी झाडियां उग आयी है और यहां पर अक्सर ही सांप व बिच्छु भी निकलते है. इसके अलावा होस्टल का निर्माण भी निकृष्ट दर्जे का है. ऐसे में पूरे मामले की सघन जांच होनी चाहिए. साथ ही विधायक अनिल परब का कहना रहा कि, वे कलीना विद्यापीठ के बगल में ही रहते है और उनके मुताबिक पूरे देश में सबसे बुरा कैम्पस कलीन संकुल ही है. जहां पर किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

Related Articles

Back to top button