डेप्यूटी सीएम शिंदे को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया के जरिए गालीगलौज कर दी थी मारने की धमकी
ठाणे/दि.6 – राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए गालीगलौज करते हुए मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ठाणे पुलिस ने डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे के ही कोपरी-पाचपाखाडी निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले हितेश प्रकाश धेंडे (26, वाघले इस्टेट, वारली पाडा) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. हालाकि अब तक इस युवक द्वारा सीएम शिंदे को धमकी दिये जाने की वजह सामने नहीं आयी है.
जानकारी के मुताबिक हितेश धेंडे नामक युवक ने गत रोज ही सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो प्रसारित करते हुए डेप्यूटीसीएम शिंदे के लिए गालीगलौज का प्रयोग कर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी थी. जिसकी जानकारी मिलते ही शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारियों ने श्रीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिंदे को धमकाने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सोमवार की सुबह हितेश धेंडे को गिरफ्तार किया.