अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रालय की बैंक से शालेय शिक्षा विभाग के पैसे चोरी

फर्जी स्टैम्प, चेक व हस्ताक्षरों का प्रयोग, जांच जारी

मुंबई/दि.23 – राज्य के शालेय शिक्षा विभाग के बैंक खाते से फर्जी स्टैंप, नकली चेक व जाली हस्ताक्षर के जरिए 4 चरणों में 47 लाख 7 हजार रुपए की रकम निकाल लिये जाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. मंत्रालय स्थित बैंक में शालेय शिक्षा विभाग के अकाउंट से यह रकम निकाल लिये जाने के चलते प्रशासकीय विभाग में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. इस मामले को लेकर मरीन ड्राइव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई. जांच के दौरान यह जानकारी सामने आयी कि, शालेय शिक्षा विभाग के खाते से निकाली गई रकम नमिता बंग, प्रमोद सिंह, तपकुमार तथा जिनत खातून नामक 4 लोगों के खाते में जमा हुई. परंतु यह चार लोग कौन है और इस मामले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button