उनका संख्याबल ही उनके लिए बनेगा सिरदर्द
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कसा महायुति पर तंज
* कांग्रेस की हार के कारण बेहद अलग रहने की बात कही
मुंबई /दि. 4- यद्यपि विधानसभा चुनाव में महायुति को जबरदस्त सफलता मिली है और उनके पास स्पष्ट बहुमत भी है. लेकिन यही बहुमत और विधायकों की अधिक संख्या महायुति के लिए सिरदर्द का कारण भी बननेवाली है. क्योंकि, अब महायुति में मंत्री पदों व विभागों के बंटवारे को लेकर खींचातानी शुरु होगी, इस आशय के शब्दो में कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात ने महायुति को लेकर तंज कसा. साथ ही कहा कि, महायुति के पास इतने अधिक विधायक हो गए है कि, अब वे महायुति के नेताओं से संभाले नहीं संभल रहे.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता थोरात ने यह भी कहा कि, महायुति ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लडा था. परंतु अब चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे का भाजपा द्वारा महायुति के तहत कितना सम्मान किया जाता है, यह देखनेवाली बात होगी. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित महाविकास आघाडी के असफल रहने पर थोरात का कहना रहा कि, लोकसभा चुनाव के समय महाविकास आघाडी को जबरदस्त सफलता मिली थी और महज तीन माह बाद ही यह सफलता हमारे हाथ से चली गई. इसके पीछे की वजहें काफी अलग है. परंतु ऐसी वजहों के चलते कांग्रेस के खत्म होने का कयास लगाना पूरी तरह से गलत है. बल्कि कांग्रेस जल्द ही दोगुने उत्साह के साथ खडी होगी.