* गृह मंत्री को दिया तगडा प्रत्युत्तर
मुंबई/दि.14 – बीजेपी के शिर्डी राज्य अधिवेशन में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार पर किये गये शाब्दिक वार के उत्तर में शरद पवार ने भी तगडा हमला बोला. पवार ने कहा कि, अमित शाह न भूले कि, गुजरात से जब वे तडीपार किये गये थे, तो बालासाहब ठाकरे की शरण में महाराष्ट्र ही आये थे. पवार ने कई पुरानी बातों को शाह को याद दिलाया. पवार ने कहा कि, उस समय शाह बालासाहब के सामने चिरौरी कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि, अमित शाह ने रविवार की बीजेपी मीटींग में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की विश्वासघात की राजनीति खत्म हो जाने का वक्तव्य दिया था. पवार ने कहा कि, उनसे अधिक इस बात की जानकारी उद्धव को है कि, कैसे अमित शाह विनती करने बालासाहब के पास आये थे. पवार ने कहा कि, आज बयानों की गुणवत्ता घट गई है. ऐसे व्यक्ति के इस तरह के बयान पार्टी द्वारा भी स्वीकार किये जाना चाहिए या नहीं, यह भी सोचने वाली बात है.
* मविआ की 8 दिनों में बैठक
शरद पवार ने कहा कि, महाविकास आघाडी की निकाय चुनाव संबंधी भूमिका तय करने अगले 8-10 दिनों में तीनों दलों की संयुक्त बैठक आहूत की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, इंडी अलायंस के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लडना तय हुआ था. उसमें सफलता मिलने से ही राज्य में भी एकत्र चुनाव लडा गया. अब निकाय के बारे में चर्चा कर निर्णय होगा.
* पार्टी में बदलाव
राकांपा शरद पवार पार्टी में अगले 10-12 दिनों में बदलाव करने की जानकारी भी पवार ने दी. उन्होंने बताया कि, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से विदेश गये है. उनके आने के बाद हम घोषणा करेंगे. पवार ने कहा कि, बीजेपी के साथ कोई कमिटमेंट नहीं की गई थी. दिल्ली में केजरीवाल की सहायता करने की पार्टी की भावना होने की बात पवार ने कही.
* संघ के पास मेहनत करने वाले
उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, संघ की विचारधारा का वे समर्थन नहीं करते. पवार ने कहा कि, संघ के पास मेहनत करने वाले कार्यकर्ता है. यह कैसे अनदेखा किया जा सकता है. पवार ने यह भी कहा कि, संघ अपना नया इतिहास रच रहा है.