प्रदेश में 18 हजार पाकिस्तानी वीसा पर
दीर्घकालीन वीसा है उनके पास

* केंद्र से निर्देश आते ही उन्हें पाकिस्तान लौटने कहा जाएगा
नागपुर/दि.25-प्रदेश में फिलहाल करीब 18 हजार पाकिस्तानी दीर्घकालीन वीसा पर रह रहे है. केंद्र से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी जांच कर भारत छोडने की नोटिस दी जाएगी, ऐसी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने अटैकिंग रुख अपना रखा है. 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को देश छोडने कहा गया है. इस बारे में मीडिया ने किस शहर में कितने पाकिस्तानी नागरिक कौनसे प्रकार के वीजा पर रह रहे है, इसकी जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि, मुंबई में ही ऐसे 6 से 7 हजार पाकिस्तानी है.
सूत्रों ने बताया कि, नागपुर में लगभग 2400, पुणे में 100 पाकिस्तानी है, जो दीर्घकालीन वीजा पर रह रहे है. वहीं छत्रपति संभाजी नगर में 57 लोग रह रहे है. अल्पकालीन टूरिस्ट वीजा पर संभाजी नगर में एकभी व्यक्ति नहीं होने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. वहीं कुछ लोगों के विवाह हो जाने का रिकॉर्ड पुलिस के पास दर्ज है. जलगांव में 405 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे है, किंतु यह ब्यौरा नहीं मिल पाया कि, इसमें से लंबे समय के वीजा पर कितने पाकिस्तानी जलगांव में है.
* लोकल पुलिस को दिए जाएंगे आदेश
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, नियमानुसार पाक नागरिक को अटारी सीमा, रेल्वे स्टेशन और विमानतल के इमिग्रेशन अधिकारियों के पास अपनी जानकारी दर्ज करानी पडती है. 48 घंटे की अवधि पूर्ण हो गई है. ऐसे में सरकार निर्देश जारी कर सकती है. स्थानीय पुलिस को उनके एरिया के पाकिस्तानी नागरिक की धरपकड करने कहा जा सकता है. केंद्र से स्पष्ट दिशा निर्देश मिलने पर आगे की कार्यवाही होगी.