अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में ऐसे भी ‘दिमागदार’ और ‘होशियार’

लाडली बहन योजना में सरकार को ही लगा दिया चूना

* पत्नी के नाम पर 30 फॉर्म भरे, 26 फॉर्म के पैसे भी खाते में आए
नवी मुंबई/दि. 3 – राज्य की महायुति सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक लाभ देने हेतु लाडली बहन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जा रहे है. इस योजना का राज्य की करोडो महिलाओं ने लाभ लिया है. वहीं एक व्यक्ति ने इस योजना का जमकर लाभ लेने के लिए अलग तरह से अपना दिमाक चलाया और अपनी पत्नी के नाम पर अलग-अलग आधारकार्ड का प्रयोग करते हुए 30 आवेदन कर डाले. विशेष उल्लेखनीय यह भी रहा कि, इन 30 आवेदनों में से 26 आवेदनो की रकम उक्त महिला के बैंक खाते में जमा भी हो गई. इसके बाद यह मामला उजागर होते ही पनवेल तहसीलदार कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई और मामले की जांच करनी शुरु की गई.
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक खारघर निवासी पूजा महामुनी ने पनवेल में भाजपा के पूर्व पार्षद नीलेश बाविस्कर से आवेदन करने हेतु 28 अगस्त को मदद मांगी थी और जब 29 अगस्त को महामुनी ने अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर लॉगिन करने का प्रयास किया तो लाडली बहन योजना के तहत उनका आवेदन प्रस्तुत व मंजूर दिखाई दिया. जबकि पूजा महामुनी ने इससे पहले कोई आवेदन ही नहीं किया था. ऐसे में पूर्व पार्षद बाविस्कर ने मामले की पडताल करते हुए मेसेज में मिले फोन नंबर पर फोन किया तो पता चला कि, उक्त नंबर धारक व्यक्ति सातारा में रहता है. जिसे नीलेश बाविस्कर ने ओटीपी शेयर करने हेतु कहा और उक्त व्यक्ति ने ओटीपी दे भी दिया. जिसके बाद की गई पडताल में पता चला कि, 30 लाभार्थी महिलाओं के खाते एक ही मोबाईल नंबर से लिंक किए गए है. जिसमें से 27 लाभार्थी महिला के नाम लगभग एक जैसे थे. परंतु आधार कार्ड नंबर अलग-अलग थे. इसमें से 26 आवेदन मंजूर भी हो गए थे और उनके बैंक खातो में लाडली बहन योजना की रकम भी जमा हो गई थी. इस जानकारी के सामने आते ही तुरंत मामले की जांच शुरु की गई तो पता चला कि, सातारा में रहनेवाले जाधव नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 30 आवेदन भरे थे. तथा अपनी पत्नी के अलग-अलग कपडो में फोटो निकालकर उसे अलग-अलग महिलाएं दिखाने का प्रयास किया था. इसके लिए अलग-अलग आधारकार्ड क्रमांको का प्रयोग करते हुए नाम के स्पेलिंग में थोडा बदलाव किया गया था. ऐसे में अब पनवेल तहसीलदार कार्यालय में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

Related Articles

Back to top button