राज्य में तीन दिन बारिश की संभावना

पुणे/दि.16 – भारतीय मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र में 16 से 18 मई के दौरान विविध क्षेत्रों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के कई जिलो में बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की आशंका भी जताई गई है. जिसके तहत मराठवाडा, पुणे, कोल्हापुर, सातारा व सोलापुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश होने की संभावना अधिक है.
इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अनुमान जताते हुए कहा है कि, जून से सितंबर माह की कालावधि दौरान राज्य में औसत से अधिक बारिश होने की पूरी उम्मीद है और इस बार खेतीकिसानी के लिहाज से बारिश का सीजन अच्छा रहेगा.

Back to top button