अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आरक्षण पाने सत्ता के अलावा कोई पर्याय नहीं

मनोज जरांगे पाटिल ने फिर साधा सरकार पर निशाना

मुुंबई/दि.7- विगत लंबे समय से राज्य में मराठा व ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला तपा हुआ है तथा मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा समाज को ओबीसी के कोटे से आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए कई बार आंदोलन व अनशन भी किए. परंतु अब तक राज्य सरकार ने इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. वहीं मनोज जरांगे की मांग का ओबीसी नेताओं द्बारा जमकर विरोध किया जा रहा है. जिसकी वजह से जमकर आरोप प्रत्यारोप भी चल रहे है. इसी दौरान अब मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य की महायुति की सरकार को चेतावनी देने वाले अंदाज में कहा है कि अब हमारे पास आरक्षण लेने के लिए कोई दूसरा पर्याय नहीं हैं. अत: अब आरक्षण के लिए सत्ता हासिल करने पर्याय पर ही काम करना होगा.
मनोज जरांगे ने कहा कि सभी पार्टियों में रहनेवाले मराठा समाज के विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टियों और अपने नेताओं को इस बारे में समझाना चाहिए और मराठा समाज को ओबीसी कोटे से ही आरक्षण का लाभ दिलवाना चाहिए. क्योंकि आरक्षण देना केन्द्र सरकार के हाथ में होता है और इस समय केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है. अत: भाजपा में रहनेवाले मराठा समाज के विधायकों की जिम्मेदारी थोडी अधिक बनती है. परंतु यदि वे ऐसा करने में असमर्थ साबित होते हैं तो फिर हमें आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी खडे करने होगे और हम खुद सत्ता में आकर अपने समाज के लिए आरक्षण हासिल करेंगे.

Related Articles

Back to top button