अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सालवी के जाने से कोई नुकसान नहीं

शिवसेना उबाठा विधायक भास्कर जाधव का कहना

रत्नागिरी/दि.14 – शिवसेना को चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी में हुंकार करने की आवश्यकता निर्माण हो गई है, ऐसा शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक व पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने कहा. राजन सालवी पार्टी छोडकर जाने से नहीं, बल्कि जिस तरीके से चारों तरफ से घेरा जा रहा है, उस पर चर्चा होना जरुरी है. ऐसा भी उन्होंने कहा.
भास्कर जाधव ने कहा कि, बालासाहब की सहानुभूति समाप्त हो गई है. उनके विचार आज भी साथ में है. कोंकण में युवाओं की कतार खडी करने की आवश्यकता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बाबत चर्चा करते रहते है. राजन सालवी गये यानि कोंकण गया. ऐसा कदापि नहीं है, ऐसा भी भास्कर जाधव ने कहा. उदय सामंत फिलहाल अच्छी बातचीत कर रहे है. वे हमेशा ही इसी तरह अच्छा बोलते रहे, ऐसा भी भास्कर जाधव ने मंत्री उदय सावंत पर टिप्पणी की.

Back to top button