3 दिसंबर के बाद राज्य में हो सकते है दंगे
वंचित के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने किया सनसनीखेज दावा
पुणे /दि.28- वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने आज पुणे मेें एक सनसनीखेज दांवा करते हुए आशंका जताई है कि, राज्य में 3 दिसंबर के बाद कई स्थानों पर दंगा होने की संभावना है और 6 दिसंबर के बाद तो कहीं पर भी कुछ भी हो सकता है. इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा अघोषित तौर पर प्रत्येक पुलिस थाने को सतर्क कर दिया गया है. इसके साथ ही आंबेडकर ने यह दांवा भी किया है कि, 4 राज्यों के चुनाव निपट जाने के बाद महाराष्ट्र में दंगे भडक सकते है. साथ ही इन दिनों समूचे देश में मुस्लिम व ओबीसी समाज को निशाना बनाया जा रहा है. अत: ओबीसी समाजबंधुओं ने सतर्क रहना चाहिए.
पुणे में महात्मा फुले की स्मृति का अभिवादन करने पहुंचे प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, कुछ लोग इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने व संबोधित करने की योजना पर काम कर रहे है. जो अपने आप में बेहद गंभीर है. जिसके तहत देश में एक बार फिर वैदिक परंपराओं को दुबारा स्थापित करते हुए संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है तथा आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के नेता इस मामले को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए आम जनता को दिग्भ्रमिक करने का काम कर रहे है. ऐसे में हिंदुवादी नेताओं पर बिल्कूल भी भरोसा नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि ऐसे लोगों से बेहद सावधान व सतर्क रहने की जरुरत है.