नाफेड की प्याज खरेदी में हुई गडबडी की हो जांच
लासलगांव में विधायक बच्चू कडू ने उठाई मांग
नासिक/दि.19 – केंद्र सरकार ने नाफेड के जरिए प्याज की बडे पैमाने पर खरीदी की. लेकिन इस प्याज खरीदी में काफी बडे पैमाने पर गडबडी हुई है. जिसकी सघन जांच होना बेहद जरुरी है. ऐसे में इस महकमें के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तुरंत ही इस मामले में ध्यान देना चाहिए. अन्यथा हम उनके वाहन पर प्याज फेंकते हुए आंदोलन करेंगे. इस आशय की चेतावनी नाशिक जिले के लासलगांव में दौरे पर पहुंचे विधायक बच्चू कडू ने दी है.
नाशिक जिले के लासलगांव में दिव्यांगों हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक बच्चू कडू ने नाफेड के प्याज गोदाम को अचानक ही भेंट दी और बडे पैमाने पर प्याज के स्टॉक की क्षमता रहने वाले गोदाम में एक भी प्याज दिखाई नहीं देने पर उन्होंने प्याज खरीदी के काम में जमकर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया. इस समय विधायक बच्चू कडू का कहना रहा कि, केंद्रीय संस्था रहने वाले नाफेड में निश्चित तौर पर किन-किन लोगों से कितना प्याज खरीदा और खरीदे गये प्याज को कहा रखा, इसकी सघन जांच होनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है, तो वे इस विभाग की जिम्मेदारी रहने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के काफिले पर प्याज फेंकते हुए अपना निषेध जताएंगे.