अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पहलगाम की घटना पर न हो राजनीति

मंत्री बावनकुले ने सभी को सरकार का साथ देने कहा

नागपुर/दि.24 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घटना ने समाजमन को सुन्न कर दिया है. परंतु कुछ लोग इस घटना को लेकर राजनीति करते हुए अपनी रोटीयां सेकने का प्रयास कर रहे है. जबकि ऐसे लोगों ने हमले में मारे गए लोगों के साथ एवं आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठा रही सरकार के साथ खडे रहना चाहिए, इस आशय का विचार राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने व्यक्त किए.
नागपुर विमानतल पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मंत्री बावनकुले ने कहा कि, यह समय पहलगाम की घटना को लेकर राजनीति करने का नहीं है, बल्कि पूरे देश में सरकार के साथ खडे रहकर राज्य एवं केंद्र सरकार के हाथ मजबूत करना चाहिए. क्योंकि जहां एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी जानकारी लेने के साथ ही इस वक्त पहलगाम सहित कश्मीर में मौजूद महाराष्ट्र से सभी पर्यटकों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क साधा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हालात पर नजर रखते हुए तमाम आवश्यक कदम उठा रहे है. इसके साथ ही मंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, वे खुद अमरावती व नागपुर जिले के पर्यटकों के साथ संपर्क में है. जिन्हें वापिस लाने हेतु सरकार द्वारा तमाम व्यवस्था की जा रही है.

Back to top button