नागपुर/दि.29- पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने राज्य में पार्टी की पराजय को बडी हार बताया. उन्होंने कहा कि इस पराजय पर व्यापक मंथन होना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को हटाने किसी मुहिम की आवश्यकता नहीं होने का भी खुलासा किया. शुक्रवार यहां पत्रकारों से बातचीत में वडेट्टीवार ने कहा कि जय पराजय होती रहती है. संयंम महत्वपूर्ण है. 16 से 160 कैसे हो सकते है. इस पर ध्यान देना आवश्यक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी को टिकट देने की हाईकमांड के पास सिफारिश करने का अधिकार राज्य के नेतृत्व को रहता है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसकी उन्हें बडी खुशी है. फडणवीस विदर्भ के है. इस लिए विदर्भ को न्याय मिलने की अपेक्षा है. विचारधारा की लडाई होना चाहिए. व्यक्तिगत नहीं.