वाशिम में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

* प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का किया आवाहन
वाशिम/दि.13 – बीती रात स्थानीय पाटनी चौक परिसर में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसका असर शहर के अन्य इलाकों में भी देखा गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही वाशिम शहर पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस पत्थरबाजी की घटना में दो से तीन लोग घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की धरपकड शुरु करते हुए अब तक 6 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. इस दौरान पत्थरबाजी वाली इस घटना की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात वाशिम शहर के पाटनी चौक में दो गुटों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में भीडकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना का असर शहर के दंडे चौक व गणेशपेठ परिसर में भी दिखाई दिया. जहां पर दोनों ओर के कुछ समाजकंटको ने परिसर के निवासस्थानों एवं वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी करनी शुरु की. पत्थरबाजी की इस घटना में दो से तीन लोग घायल भी हुए. इसकी खबर शहर में बडी तेजी के साथ फैली और शहर के अन्य इलाको में भी तनावपूर्ण स्थिति बन गई. ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और आरोपियों की धरपकड करनी शुरु की. तनाव वाली स्थिति को देखते हुए वाशिम शहर में पुलिस का अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया. साथ ही प्रशासन एवं पुलिस द्वारा नागरिकों से किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और अफवाहें नहीं फैलाने का आवाहन भी किया गया है.