अन्य शहरमुख्य समाचार

इतना जुल्म तो मुगल राज में भी नहीं होता था

ईडी की कार्रवाई को लेेकर केंद्र पर बीफरे राज्यमंत्री बच्चु कडू

जलगांव/दि.28– इस समय राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एक के बाद एक धडाधड छापे मारे जा रहे है. जिससे लेकर राज्य के राज्यमंत्री बच्चु कडू ने केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. जिसके तहत राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, इस समय अकेले महाराष्ट्र में ही ईडी की सर्वाधिक कार्रवाईयां हो रही है और भाजपा की सत्ता रहनेवाले राज्यों में आज तक भाजपा के किसी मंत्री या नेता के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही जो नेता अन्य दलों से भाजपा में प्रवेश कर लेते है, उन पर भी ईडी की कार्रवाई नहीं होती. यह अपने आप में बेहद आश्चर्य का विषय है. जिसका साफ मतलब है कि, भाजपा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए विपक्षी दलों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. इतना जुल्म तो शायद कभी मुगलराज में भी नहीं हुआ होगा.
राज्यमंत्री बच्चु कडू इस समय जलगांव जिले के दौरे पर है. जहां पर उन्होंने मीडिया के साथ संवाद साधते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस समय अमरावती की सांसद नवनीत राणा द्वारा एक बार फिर हनुमान चालीसा को लेकर आंदोलन शुरू किये जाने के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर राज्यमंत्री बच्चु कडू पत्रकारों पर ही भडक गये और उन्होंने कहा कि, अपनी खबरों में हनुमान चालीसा और भोंगे को आप ही लोगों ने दिखाये है. आज मीडिया को हनुमान चालीसा और भोंगे के अलावा शायद कोई दूसरा मुद्दा दिखाई ही नहीं देता. इस समय लगातार बढती महंगाई के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन का आयात किया जायेगा. जिससे तेल सस्ता होगा. ऐसा लग रहा था, लेकिन सरकार ने तेल आयात करते हुए सोयाबीन के भाव बढा दिये है, क्योेंकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयात का निर्णय अदानी व अंबानी के हितों को देखते हुए लिया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की प्रशंसा करते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने महाराष्ट्र के लिए काफी कुछ किया है. यदि उनके द्वारा किये गये कामों को छोड दिया जाये, तो केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को कुछ भी नहीं दिया है.

Related Articles

Back to top button