वजन काटे में चिप लगाकर चल रही थी गडबडी
वेकोलि के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चंद्रपुर/दि.30 – वेस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड यानि वेकोलि के चंद्रपुर परिसर स्थित डीआरसी 3 व 4 अंतर्गत 50 टन वजन क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे के देखभाल का जिम्मा रखने वाले कंपनी के दो कर्मचारियों व वेकोलि के दो कर्मचारी ने मिलीभगत कर इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे में चिप लगाकर गडबडी करते हुए करोडों रुपयों की जालसाजी की. जिसके सामने आते ही डीआरसी (रैयतवारी) के उपप्रादेशिक व्यवस्थापक दक्षिणामूर्ति वेदागिरी की ओर से दी गई शिकायत पर रामनगर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया. नामजद किये गये आरोपियों ने आरआर इंजिनीयर्स एण्ड कन्सलटंट (बिलासपुर) के ब्रिज सर्विस इंजिनीयर उमेश शुक्ला, सहायक मुकेश अंद्ररसकर, डीआरसी चंद्रपुर क्षेत्र में टेलिफोन लाइन मैन अजीत सिंह गौतम व लिपिक राजेश यादव का समावेश है. इन चारों लोगों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे में छेडछाड करने के साथ ही उसमें चिप लगाकर कोयला सहित कबाड लदे वाहनों के वजन को घटाने-बढाने का काम किया जाता था. जिससे वेकोली को करोडों रुपयों का नुकसान हुआ.