‘इन’ निर्वाचन क्षेत्रों में होगी ‘बिग फाइट’, पूरे महाराष्ट्र की रहेगी नजर
मुंबई./दि.25- आगामी विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर राज्य की सत्ताधारी महायुति व विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के बीच सीधी भिडंत होती दिखाई देगी. वहीं मनसे एवं वंचित बहुजन आघाडी जैसे राजनीतिक दलों की दावेदारी के चलते कुछ स्थानों पर राजनीतिक समीकरण उलट-पुलट होते नजर आएंगे. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, किस निर्वाचन क्षेत्र में किस राजनीतिक दल या गठबंधन का पलडा भारी रहता है तथा कौन बाजी मारने में सफल साबित होता है. इसमें भी राज्य के कुछ निर्वाचन क्षेत्र ऐसे है, जहां पर ‘हाईप्रोफाइल’ मुकाबला होने के साथ ही ‘बिग फाइट’ होने की पूरी उम्मीद है और इन निर्वाचन क्षेत्र की ओर पूरे राज्य की निगाहे लगी हुई है. जिनमें मुंबई के माहिम व वरली, ठाणे शहर, नवी मुंबई के बेलापुर, पुणे के कोथरुड विधानसभा क्षेत्र का समावेश है.
बता दें कि, माहिम सीट से मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मनसे द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है. जिनके खिलाफ शिवसेना उबाठा की ओर से महेश सावंत तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से सदा सरवणकर को मैदान में उतारा गया है. जिसके चलते माहिम निर्वाचन क्षेत्र में अब त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है. जबकि इससे पहले इस निर्वाचन क्षेत्र में एकीकृत शिवसेना व मनसे के बीच ही सीधी टक्कर हुआ करती थी. जिसके तहत 2009 में मनसे के नितिन सरदेसाई तथा 2014 व 2019 में शिवसेना के सदा सरवणकर ने बाजी मारी थी.
इसके साथ ही मुंबई का वरली विधानसभा क्षेत्र शिवसेना उबाठा का मजबूत गढ माना जाता है. जहां से लगातार दूसरी बार ठाकरे गुट वाली शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे ने नामांकन भरा है. वहीं मनसे द्वारा इस निर्वाचन क्षेत्र से संदीप देशपांडे को टिकट दी गई है. जिसके चलते चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला होगा. साथ ही इस सीट पर शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा मिलिंद देवरा को टिकट मिलने की पूरी संभावना जतायी जा रही है.
इसी तरह ठाणे शहर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, मनसे व शिवसेना उबाठा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के संजय केलकर तीसरी बार तथा मनसे के फायरब्रांड नेता अविनाश जाधव दूसरी बार चुनाव लड रहे है. वहीं शिवसेना उबाठा द्वारा राजन विचारे को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही नवी मुंबई के बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लगातार दो बार विधायक रहने वाली मंदा म्हात्रे को उम्मीदवारी दी है. जिसके चलते खुद को भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर संदीप नाइक ने शरद पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश किया. जिन्हें शरद पवार ने बेलापुर से प्रत्याशी बनाया. वहीं मनसे द्वारा गजानन काले को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है. ऐसे में बेलापुर सीट पर भी मुकाबला त्रिकोणीय है.
उधर पुणे के कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने राज्य के मौजूदा मंत्री चंद्रकांत पाटिल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं मनसे ने किशोर शिंदे को टिकट दी है. जबकि इस सीट पर अभी महाविकास आघाडी का प्रत्याशी घोषित होना बाकी है और यहां पर भी तिकोना मुकाबला दिखाई दे सकता है.