* विधायक यशोमती ने उठाया था मुद्दा
मुंबई/ दि. 5- प्रदेश के सहायता व पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने कहा कि पुनर्वास नीति तय करने शीघ्र बैठक आहूत की जायेगी. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने पाटिल को निर्देश दिए थे. यह विषय सदन में कांग्रेस की यशोमती ठाकुर ने उपस्थित किया था. ठाकुर ने मांग रखी थी कि पुनर्वास के लिए विस्थापितों को एक समान मात्रा में सभी जिलों में जमीन का वितरण होना चाहिए.
एड. ठाकुर ने अमरावती जिले के रोहणखेडा, पर्वतापुर,वलगांव, अपरवर्धा, धारवाडा, दुर्गवाडा जैसे प्रकल्पों के विस्थापित लोगों को सभी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग विधानसभा में रखी. ठाकुर ने कहा कि राज्य में एक ओर अलग मापदंड रखे गये हैं. अमरावती जिले में विस्थापितों को समुचित जमीन और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. इस पर सभापति नार्वेकर ने मंत्री महोदय को निर्देश दिया. तब मंत्री अनिल पाटिल ने कहा कि एकत्र बैठक लेकर योग्य निर्णय किया जायेगा. यशोमती ने कहा था कि राज्य में अनेक परियोजनाएं और उनके विस्थापित रहने पर किसी एक मामले में अधिक सुविधा या रियायते देना ठीक नहीं.