* सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों को बताया गलत
मुंबई /दि.9- राकांपा विधायक और पूर्व मंत्री अदिति तटकरे ने लाडली बहना योजना को लेकर समाज माध्यमों पर चल रहे तमाम संदेशों और सूचनाओं को खारिज कर कहा कि, योजना में कोई बदलाव नहीं होगा. महायुति अपने वादे के अनुसार मासिक रकम बढा देगी. किंतु इसकी शर्तों को लेकर और अब तक लाभार्थी महिलाओं की कटौती की कतई गुंजाइश नहीं है. अदिति तटकरे ने बिल्कुल स्पष्ट कहा कि, योजना में जांच और महिलाओं की संख्या कम होने की खबरे सरासर गलत और तथ्यहीन है.
तटकरे ने कहा कि, लाभार्थी की जांच करने का कोई विचार नहीं है. इस बारे में जो चर्चा चल रही है, वह गलत है. बडे ही प्रभावी अंदाज में योजना क्रियान्वित की गई. प्रदेश की 2 करोड 40 लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिलता रहेगा. जो जांच पडताल होनी थी. वह पहले ही हो चुकी है. तटकरे ने कहा कि, किसी की शिकायत आयी, तो ही जांच होगी. उन्होंने महिने के 2100 रुपए देने के वादे पर कहा कि, यह निर्णय पक्का है, जो भी आश्वासन दिया गया है, वह जरुर पूरा होगा.