अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुणाल कामरा के नाम जारी हुआ तीसरा समन्स

अब 5 अप्रैल को पेशी पर बुलाया गया है

मुंबई /दि.2- राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अवमानना करते हुए गीत प्रस्तुत करने के मामले में पुलिस ने अब स्टैंडअप कॉमेडीयन कुणाल कामरा के नाम तीसरा समन्स भेजा है. जिसमें उसे 5 अप्रैल को खार पुलिस थाने में जांच हेतु उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने कामरा के नाम दो समन्स जारी किए थे. जिन पर कामरा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला था. वहीं इस बीच कुणाल कामरा मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुआ. जहां पर उसने ट्रांजीट एंटीसीपेटरी जमानत मिलने हेतु आवेदन करते हुए दावा किया कि, पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में इस अपील पर सुनवाई करते हुए न्या. सुंदर मोहन ने कामरा को ट्रांजीट एंटीसीपेटरी जमानत देना मंजूर किया. इससे पहले 28 मार्च को भी हाईकोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक गिरफ्तारीपूर्व जमानत देना मंजूर किया था.
बता दें कि, एक कॉमेडी शो में कुणाल कामरा ने डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे को देशद्रोही व गद्दार कहा था. जिसकी वजह से कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही इससे पहले 31 मार्च को मुंबई पुलिस ने शिवाजी पार्क स्थित कामरा के घर पर दबिश दी थी, परंतु कुणाल कामरा इससे पहले ही मुंबई से निकलकर तमिलनाडू पहुंच चुका था. जहां पर उसने गिरफ्तारी से बचने हेतु मद्रास हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जबकि इसी दौरान मुंबई पुलिस द्वारा कामरा के नाम समन्स जारी करने शुरु किए गए थे. जिसके तहत इससे पहले दो समन्स जारी हो चुके है और अब तीसरा समन्स जारी किया गया है.

Back to top button