अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

आर्डिनन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर साडे तेरह लाख की ठगी

आरोपियों ने पीडित युवकों को दिए नकली नियुक्ती पत्र

* ड्यूटी पर तैनात होने पहुंचे तो हुआ मामला उजागर
नागपुर/दि.12- आर्डिनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ आरोपियों ने तीन युवकों से साडे तेरह लाख रुपयों की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. आश्चर्य की बात यह की आरोपियों ने युवकों को नकली नियुक्ती पत्र भी दिए. जब यह युवक नौकरी पर तैनात होने पहुंचे तब यह मामला सामने आया और युवकों के पैर के नीचे से जमीन खीसक गई. यह मामला सीताबर्डी पुलिस थाना क्षेत्र में उजागर हुआ.
राजीव हिरास्वामी रेड्डी (निखारे ले आउट, मानकापुर), मिर्जा वसीम बेग, रशीद बेग (गुलशन नगर, यवतमाल), सूरज राजकुमार घोरपडे (बुध्दनगर, कवडा, देवली, वर्धा) की पत्नी सोनाली, शैलेश बाबाराव गोल्हे (महालक्ष्मी नगर, मानेवाडा), ज्ञानेश्वर सिर्सीकर, रोशन अड्यालकर व नितेश कोठारी यह आरोपियों के नाम है. आरोपियों ने मंगेश महादेवराव सावरे (34, समताबाग, हिंगणघाट, वर्धा) व अन्य दो मित्रों को अंबाझरी के आर्डिनन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. वीआईपी मार्ग, धरमपेठ में बाबा ताज बिल्डिंग में सौंदर्य इन्स्टिट्युट एंड फाइनन्शियल सर्विसेस में 1 फरवरी 2019 से 23 मार्च 2023 के बीच आरोपियों ने समय समय पर साडे तेरह लाख रुपये लिए और आरोपियों ने युवकों को नकली कागज पत्र दिए व नकली नियुक्ती पत्र भी दिए. उन्हें नौकरी मिलने का विश्वास बैठ गया. मगर प्रत्यक्ष रुप से किसी को भी नौकरी नहीं लगी. जब युवक बतायी गयी तारीख पर नौकरी पर तैनात होने पहुंचे तब उनको स्वयं के ठगे जाने का आभास हुआ. यह बात ध्यान में आते ही मंगेश ने तुरंत सीताबर्डी पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के विरुध्द धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके पीछे बडा रैकेट होने की बात को नकारा नहीं जा सकता. अनेक युवक इस तरह से फसाए जाने की चर्चा भी शहर में चल रही है.

Related Articles

Back to top button