अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऐसा हो सकता है मविआ का सीट बंटवारा

कांग्रेस 119, उबाठा 86, शरद पवार 75

* शेकाप और सपा और माकपा को भी क्षेत्र
मुंबई/दि.15- विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान वाले दिन आखिरकार प्रदेश के दोनों प्रतिस्पर्धी महायुति एवं महाविकास आघाडी समझौते की बात पूरी हो जाने का दावा कर रहे हैं. गठबंधन लगभग पूर्ण हो जाने के दावे के साथ महाविकास आघाडी का सीट बंटवारा काफी कुछ तय हो जाने की खबर हैं. जिसके अनुसार कांग्रेस 119, शिवसेना ठाकरे गट 86 और शरद पवार की राकांपा 75 स्थानों पर चुनाव लडेंगी. आघाडी में समाजवादी पार्टी को दो, माकपा को दो और शेकाप को तीन सीटें देने पर सहमती होने का दावा खबर में किया गया हैं.
एक प्रमुख मराठी समाचार चैनल ने कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से उपरोक्त सीट शेयरींग लगभग फाइनल हो जाने का दावा कर कहा कि 222 सीटों पर बात पूरी हो गई हैं. मुंबई क्षेत्र में 13 सीटें शिवसेना ठाकरे, 8 सीटें कांग्रेस और एक पर समाजवादी पार्टी चुनाव लडेंगी. 4 स्थानों को लेकर तीनों प्रमुख दलों में खींचतान चल रही हैं. संभावित सीटों में उम्मीदवारों की अदलाबदली हो सकती हैं. कई मुस्लिम बहुल सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे ने दावा किया हैं.
उधर हरियाणा के चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए कांग्रेस सावधान हो गई हैं. प्रदेश के नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व ने अति आत्मविश्वास बचने की सलाह दी हैं.

Related Articles

Back to top button