अभी तो केवल ट्रेलर है, असली पिक्चर बाकी है
विकास को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी
* फडणवीस को बताया बेहद काबिल नेता
* महायुति के लिए जनता से मांगा समर्थन
नागपुर/दि.25 – विगत 10 वर्षों के दौरान नागपुर में 1 लाख करोड रुपयों से अधिक निधि के विकास कार्य हुए है. जिसके चलते नागपुर के सभी रास्ते बेहतरीन व चकाचक हो गये है और 70 फीसद से अधिक नागपुरवासियों को पीने के लिए साफ-सुथरा पानी मिल रहा है. इसके अलावा मिहान में हमने 78 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरी दी है. साथ ही साथ देश व दुनिया के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले कई प्रकल्प आज नागपुर में साकार हुए है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, विगत 60-70 वर्षों के दौरान कांग्रेस जो नहीं कर पायी, वह काम महायुति ने केवल 10 वर्षों में कर दिखाया और ऐसा आम जनता द्वारा महायुति को दिये गये समर्थन की वजह से संभव हो पाया है. अत: नागपुर की जनता ने आगे की महायुति के पक्ष में अपना समर्थन देना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अब तक जो विकास हुआ है, वह केवल ट्रेलर था और असली पिक्चर तो अभी बाकी है.
नागपुर में भाजपा की शक्ति प्रदर्शन रैली में अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, दूसरी पार्टियों के नेताओं को केवल अपने बाल बच्चों की फिक्र है. वहीं हमें नागपुर और राज्य के विकास सहित सर्वसामान्यों के बच्चों की फिक्र है और हम पूरे राज्य को प्रगती की दिशा में आगे ले जाने के साथ ही युवाओं को नौकरियां दिला रहे है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, राज्य के सत्तासूत्र एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के हाथ में दिये जाने चाहिए. क्योंकि यदि देवेंद्र फडणवीस व चंद्रशेखर बावनकुले जैसे लोग सत्ता में रहेंगे, तो वे एक बार फिर बेहतरीन काम करके दिखा सकते है.
बता दें कि, नागपुर की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके लिए जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए फडणवीस समर्थकों द्वारा संविधान चौक से तहसील कार्यालय तक भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया गया. इस समय संविधान चौक पर रैली का प्रारंभ होने से पहले आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने हेतु भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे. जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को बेहतरीन नेता व कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि, राज्य में एक बार फिर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनना बेहद जरुरी है.
वहीं इस समय भाजपा प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, नागपुर में उनके द्वारा किया गया काम ही उनके दावेदारी की सशक्त गवाही है. अत: इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, केंद्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व तले नागपुर में हुआ बदलाव आज लोग खुली आंखों से देख रहे है. विगत 10 वर्षों के दौरान हमें काम करने के लिए साढे 7 वर्षों का समय मिला. हमारे साढे 7 वर्षों के काम की तुलना इससे पहले राज्य की सत्ता में रह चुकी आघाडी सरकार के साथ करके देखने पर सभी लोगों को इसका फर्क समझमें आएगा. साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि, जनता जनार्दन के आशीर्वाद की वजह से ही वे राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बन पाये थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में नये महाराष्ट्र का निर्माण करने की नींव रखी तथा अब भी काफी कुछ काम करने बाकी है. जिसके लिए जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलना बेहद जरुरी है.