इस बार हमारे ‘इंजिन’ को लगेगा डिब्बा, ट्रेन पकडेगी रफ्तार
मनसे विधायक राजू पाटिल ने जताया आशावाद
मुंबई/दि.31 – गत रोज मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने विश्वास जताया था कि, इस बार राज्य में महायुति की सरकार आएगी. जिसमें मनसे का भी सहभाग रहेगा. साथ ही इस बार भले ही भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन वर्ष 2029 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री मनसे पार्टी से ही होगा. जिसके बाद मनसे विधायक राजू पाटिल ने आशावाद जताया है कि, पिछले 5 वर्षों से अकेले दौड रहे मनसे के ‘इंजिन’ में इस बार डिब्बे भी जुडेंगे और फिर मनसे के इंजिन वाली ट्रेन पूरी रफ्तार से जुडेगी.
इसके साथ ही मनसे विधायक राजू पाटिल ने यह भी कहा कि, इन दिनों राजनीति काफी गंदी हो चली है, जिसमें सुधार व दुरुस्ती करने के साथ ही राजनीति की शान व महाराष्ट्र की संस्कृति को दोबारा स्थापित करने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा जारी किया गया विज्ञापन महाराष्ट्र की जनता को काफी पसंद आया है और मनसे को इस बार राज्य में अच्छा खासा प्रतिसाद व समर्थन ही मिल रहा है.