अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जो पार्टी छोडकर गये, पूरे बर्बाद हो गये

गिरीश महाजन ने साधा एकनाथ खडसे पर निशाना

जलगांव ./दि.17- पार्टी में लोगों का आना जाना चलता रहता है. लेकिन जिन लोगों को पार्टी ने जमीन से उठाकर आसमान पर बिठाया. तब ऐसे लोग पार्टी छोडकर जाते है, तब पार्टी को कोई फर्क नहीं पडता, बल्कि पार्टी छोडकर जाने वाले लोग पूरे बर्बाद होकर आसमान से जमीन पर आ गिरते है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा नेता गिरीश महाजन ने पूर्व मंत्री व राकांपा नेता एकनाथ खडसे पर एक तरह से निशाना साधा.
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में जामनेर के भाजपा नेता दिलीप खोडपे ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. इसी बीच भाजपा नेता गिरीश महाजन ने भाजपा सांसद अशोक चव्हाण के साथ पूर्व सांसद चिखलीकर के घर पर गणेश पूजन में हिस्सा लिया. इस समय खोडपे के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गिरीश महाजन ने कभी भाजपा छोडकर राकांपा में जाने वाले एकनाथ खडसे का उदाहरण देते हुए कहा कि, एकनाथ खडसे ने भाजपा के साथ एक लंबी यात्रा की थी. जिसके चलते उन्हें पार्टी का वरिष्ठ नेता माना जाता था. लेकिन पार्टी छोडकर जाने के बाद एकनाथ खडसे अपनी पत्नी को भी चुनाव नहीं जीतवा सके और विधानसभा में उनकी बेटी को भी हार का सामना करना पडा. साथ ही उनके हाथ से जिला सहकारी बैंक व सहकारी दूध डेयरी भी चली गई और आज एकनाथ खडसे के पास कुछ भी नहीं है. इस बात को पार्टी छोडकर जाने वाले लोगों ने उदाहरण के तौर पर याद रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button